उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला संभव….
देहरादून: राज्य मंत्रिमंडल की बैठक नौ सितंबर को शाम 4.30 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी। बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती परीक्षा घोटाले की जाँच क़ो लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच के आदेश भी दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा उत्तराखंड में समूह ग की भर्तियों क़ो अब लोक सेवा आयोग से कराने क़ो लेकर बड़ा फैसला आज की कैबिनेट बैठक में हो सकता है
इसके अलावा भू-कानून पर समिति की सिफारिशों को कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी और उत्पादों के जीआई टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में रखने की संभावना है।
मुख्यमंत्री धामी पहले ही इसके बारे में बता चुके हैं कि, सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी हुई करीब आठ भर्ती परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य भर्ती संस्थाओं से करा सकती है।
इसके अलावा प्रदेश के शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पदों में भर्ती का फार्मूला तय किया जा सकता है जिसमे प्रमोशन और सीधी भर्ती क़ो लेकर क्या फैसला होना है इसपर कैबिनेट की मोहर लगेगी
राज्य मंत्रिमंडल की पिछली बैठक 24 अगस्त को हुई थी। इस बीच आयोग में भर्ती परीक्षा में घपले और विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर विवाद गहरा चुका है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए जा सकते हैं।