उत्तराखंड में अब नकल माफिया हाकम के रिसोर्ट में कल चलेगा धामी बुलडोजर….
उत्तरकाशी: Uksssc परीक्षा में नकल माफिया का मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत के रिसोर्ट में कल चलेगा धामी बुलडोजर। हाकम सिंह रावत ने मोरी ब्लॉक के सांकरी जखोल में राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से बनाया है रिसॉर्ट।
जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ कल 25 सितंबर को तोड़ा जाएगा हाकम सिंह का रिसोर्ट।