देहरादून में आखिरकार दीपक रावत को कार्यभार ग्रहण करना ही पड़ा , जानिए कहा संभाला कार्यभार….
देहरादून : आखिरकार आईएएस दीपक रावत ने सरकार द्वारा मेला अधिकारी के पद से हटाकर उन्हें एमडी यूपीसीएल पिटकुल और उरेडा के निदेशक पद की जिम्मेदारी जो सौंपी थी उसका कार्यभार ग्रहण कर लिया है
आज लगभग 7 दिन बाद दीपक रावत ने पदभार ग्रहण किया है माना जा रहा था कि दीपक रावत इस पदभार को ग्रहण नहीं करना चाहते थे और माना जा रहा था कि उन्हें सरकार कोई और जिम्मेदारी दे सकती है
लेकिन आज खुद दीपक रावत ने इन तमाम जिम्मेदारियों को संभाल लिया है माना जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बात को लेकर सख्त हो गए हैं।
कि अगर कोई अधिकारी सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करता है और राजनीतिक दबाव बनाता है तो वह भी उसी हिसाब से उनसे डील करेंगे।