उत्तराखंड के देहरादून में रात भर से बारिश, सुबह सुबह देहरादून के इन इलाकों को जोड़ने वाला पुल बह गया…..
देहरादून : उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सड़कें और पुल टूटने की भी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं देर रात से राजधानी देहरादून में भी झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते नदिया और गदेरे उफान पर है।
ऐसे में देहरादून शहर के बीचो बीच डोभालवाला और बकरालवाला को जोड़ने वाला पुल आज बह गया आपको बता दें पुश्तों पर बना हुआ ये सीमेंटेड पुल था एक महीने पहले इसका एक पिलर बह गया था स्थानीय लोग लगातार जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में अवगत करा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब आज सुबह सुबह ये बह गया है इसके साथ पानी की लाइने भी टूट गई हैं आपको बता दे कि इसी इलाके में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का भी घर है लोगो को आवाजाही में दिक्कत हो रही है , देहरादून के सेंट जोजेफ स्कूल के सामने रिचिरिच गली से जोड़ने वाला पुल था स्थानीय लोगो मे इसको लेकर आक्रोश है ।