उत्तराखंड में दरोगा भर्ती मामले की जांच में डायरेक्टर विजिलेंस ने दी अपडेट……
देहरादून: निदेशक सतर्कता वी. मुरुगेशन ने कहा कि दरोगा भर्ती मामले की जांच चल रही है। एक महीने में जांच पूरी होने की संभावना है। मुख्यालय में परीक्षण के बाद जांच शासन को भेज दी जाएगी।
यह जानकारी निदेशक सतर्कता वी. मुरुगेशन ने कुमाऊं विजिलेंस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में वन निगम में तौल कांटों से जुड़ी जांच चल रही है।
इसके अलावा कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ मामले की जांच विजिलेंस ने की थी, वह सीबीआई को हस्तांतरित हो चुकी है।
बताया कि वर्तमान में जिस भवन में कुमाऊं विजिलेंस का कार्यालय है, वहां बहुउद्देश्यीय भवन बनाने की योजना है, जिसमें पीआरडी और विजिलेंस दोनों का कार्यालय का कामकाज हो सके। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
इसके अलावा प्रतिनियुक्ति से अलग- अलग विभागों से वित्त समेत अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर विभाग में लाने के दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है, इससे विजिलेंस के काम और बेहतर हो सकेगा।