उत्तराखंड के देवभूमि संस्थान में कोविड-19 के दौर में छात्रों के उत्तम मानसिक स्वास्थ्य पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित’

देहरादून : देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में कोविड-19 के इस दौर में मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और उससे मुकाबला करने की रणनीतियों पर एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया l देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के द्वारा आयोजित अतिथि व्याख्यान में संस्थान के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की।

संस्थान के नर्सिंग विभाग की ओर से आयोजित इस अतिथि व्याख्यान का उद्देश्य यह रहा कि किस तरह हम इस कोरोना महामारी में उत्पन्न हुई मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां को हरा सके और किस तरह की नीतियां लाभदायक रहेगी।

अतिथि व्याख्यान में राजकीय दून चिकित्सक विद्यालय, देहरादून के प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ सलाहकार मनोचिकित्सक डॉक्टर महेंद्र कुमार पंत ने छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया जिसमें बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और बहुत से विषयों के बारे में जाना l मौजूदा कोरोना काल में चल रहे मानसिक तनाव को खत्म करने के लिए यह व्याख्यान कारगर साबित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ.) आर. के. त्रिपाठी ने की। प्रोफेसर त्रिपाठी ने छात्रों को सकारात्मक एवं प्रेरणादायक प्रसंगों से प्रेरित किया एवं मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में भी प्रोफेसर (डॉ.) आर. के. त्रिपाठी प्रमुख सूत्रधार रहें और उनके सार्थक प्रयासों से हजारों की संख्या में छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल डॉ. मेहविश ख़ालिद ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *