उत्तराखंड का सीएम तय, होली के बाद होगी औपचारिक घोषणा, सीएम धामी ने बताया कौन बनेगा सीएम….

दिल्ली : उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तो दिल्ली से तमाम बैठकों को निपटा कर उत्तराखंड पहुंच गए हैं और सीधे अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने जनता से संवाद भी किया और जनता को धन्यवाद दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री गुरुवार को देहरादून पहुंच जाएंगे।

वहीं इसके साथ साथ तमाम सांसद आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे थे जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई और पार्टी के सांसदों ने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में जीत की बधाई दी है।

विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा •विधानसभा सीट से हार के बाद अब भाजपा विधायकों ने लॉबिंग भी शुरू कर दी है। कई विधायक सहित सांसद मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने की बात कह रहे हैं।

इसी के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा हाईकमान ही उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएगी। कहा कि उत्तराखंड की कमान किसे हाथों में दी जाएगी इसपर केंद्रीय नेतृत्व गहनता से विचार कर रहा है। विधायक दल की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।

धामी के हारने के बाद करीब आधा दर्जन विधायकों ने उनके लिए सीट छोड़ने की भी पेशकश कर डाली है। ऐसे में अब यह देखना बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि भाजपा हाईकमान थामी पर दोबारा भरोसा जताती है या फिर विधायकों के बीच में से ही किसी को उत्तराखंड की कमान सौंपती है।

20 मार्च तक मुख्यमंत्री के नाम की हो सकती है घोषणा
उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर भाजपा हाईकमान 20 मार्च तक मुहर लगा सकती है। हाईकमान ने भाजपा के सभी निर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून में रहने की सख्त हिदायत दी है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के बाद भी हाईकमान ने नेता सदन की चयन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की है।

समझा जा रहा है कि 17 मार्च तक होलाष्टक होना इसका मुख्य कारण है। मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा हाईकमान भी काफी सतर्क है ताकि पिछली बार की तरह तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने जैसी स्थितियों न पैदा हो। ऐसे में हाईकमान सभी विकल्पों पर गहनता से विचार कर रही है।

आपको बता दें उत्तराखंड में कई नाम मुख्यमंत्री के लिए बताये जा रहे हैं अगर पुष्कर सिंह धामी को सीएम नहीं बनाया जाता हैँ तो उसमें विधायकों में से धन सिंह रावत, सांसदों में से अनिल बलूनी रेस में सबसे आगे हैँ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *