उत्तराखंड में सीएम धामी ने लिया युवाओं क़ो राहत देने वाला ये फैसला….
देहरादून: अग्निवीर योजना के विरोध में शामिल युवाओं पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है। सीएम धामी ने एलान किया है कि जो युवा अग्निवीर योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शामिल था उनके खिलाफ हुए मुकदमें वापस लिए जाएंगे। खास बात ये है कि इन युवाओं में वो ही शामिल किए जाएंगे जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं अथवा स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत हैं।
अग्निवीर योजना के विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे उन युवाओं को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं अथवा स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत हैं।