उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सीएम धामी पहुंचे शहीद स्मारक, शहीदों को दी श्रद्धांजलि…..
देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्मारक पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।
सीएम धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी।
मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों, राज्य आन्दोलनकारियों एवं देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखण्ड की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को भी राज्य की जनता की ओर से नमन किया है।