उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी का पुतला फूंके जाने के मामले में 12 नेताओं व 70 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज……
देहरादून: डोईवाला कोतवाली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंके जाने की घटना पर डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह मुकदमा किसान संयुक्त मोर्चा कांग्रेस नेताओं व अन्य 60 70 लोगो के खिलाफ दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक कल डोईवाला चीनी मिल के निकट एक प्रदर्शन चल रहा था प्रदर्शन में किसान मोर्चे के साथ साथ स्थानीय कांग्रेस नेता भी कूद पडे और मौका पाकर बेहद अमर्यिादित भाषा का प्रयोग करते हुये सीएम पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंकते हुये वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया गया।
यह वीडियो जैसे ही पुलिस के बडे अधिकारिय़ों के पास पंहुचा मामले में जांच के आदेश दिये गये जांच के आधार पर नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को ड्यूटी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की जांच डोईवाला कोतवाल मुकेश त्यागी पर भी गिरी और उन्हे भी हटा दिया गया।
हलांकि जांच में कोतवाल की कोई चूक अथवा लापरवाही नही मिली ऐसा सूत्र बता रहे है। मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर मुकदमा दर्ज कराने वाले मुकदमे में वादी मुकेश कुमार त्यागी कोतवाल डोईवाला भी हटा दिये गये है।