उत्तराखंड की राजधानी में 22 जनवरी को पलटन बाजार में होगा भव्य आयोजन, दिखाए जाएंगे श्रीराम मंदिर के नजारे…..

देहरादून: अयोध्या में जिस समय श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी समय दून में भी राम मंदिर के नजारे दिखाए जाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दून में भक्ति का उल्लास रहेगा। दून में कई जगह प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दून के पलटन बाजार में सबसे बड़ा और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां व्यापारियों की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाकर प्राण-प्रतिष्ठा को लाइव दिखाया जाएगा। इसके साथ ही सुंदरकांड पाठ और रामायण के साथ ही अन्य भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दून वैली महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पलटन बाजार में भव्य कार्यक्रम होगा। यहां बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम होंगे। व्यापारी नेता सुनील बांगा ने बताया कि 22 जनवरी का दिन दिवाली की तरह मनाया जाएगा। जगह-जगह पर दुकानों के बाहर भंडारों का आयोजन होगा।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दूनवासियों में खासा उत्साह है। पलटन बाजार में व्यापारियों की ओर से 8 फीट का राम मंदिर बनाया जाएगा। जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहेगा। राम मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर टपकेश्वर मंदिर की माता वैष्णो देवी गुफा और श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय विशेष पूजा अनुष्ठान, श्री हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन, प्रभु श्रीराम मंदिर के चित्रों का वितरण किया जाएगा।

आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया कि पांच दिवसीय विशेष पूजा अनुष्ठान का शुभारंभ 19 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद 20 जनवरी को श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में दक्षिण मुखी श्री सिंदुरिया हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाएगा और नए वस्त्र आभूषण धारण कराए जाएंगे। 21 जनवरी को श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन होंगे।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बल्लूपुर रोड स्थित दीपलोक कॉलोनी के श्रीराम मंदिर में अक्षत कलश की स्थापना की गई। इसके बाद मंदिर से अक्षत वितरण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय रहा। मंदिर के सचिव अरविंद मित्तल ने कहा कि अक्षत प्राप्त होने के बाद उसे सम्मान के साथ अपने घर में पूजा स्थल पर स्थान दें।

श्रीराम मंदिर अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का दून में लगातार वितरण किया जा रहा है। भाजपा नेता रतन सिंह चौहान ने बताया कि 1 जनवरी से मेहूवाला माफ़ी क्षेत्र में घर-घर जाकर अक्षत कलश वितरण कार्य किया जा रहा है। अभी तक एक हजार परिवारों में पूजित अक्षत दिए जा चुके हैं। मेहूवाला बस्ती में संघ के पदाधिकारी तरुण आनंद के संयोजन में 25-25 राम भक्तों की चार टोली बनाईं गयी है।

इस अवसर पर राहुल चौहान, राजेश कुमार, अमन पाल, अनिल पाल, मदन पाल आदि मौजूद रहे। वही क्लेमेंटटाउन के श्री शिवरघुनाथ मंदिर में 14 महिलाओं के समूह को अक्षत कलश को घर-घर बांटने की जिम्मेदारी दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *