उत्तराखंड की राजधानी में कल्पवृक्ष सामाजिक संस्थान के अंतर्गत गौरी ओल्ड एज होम को 5 साल पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया……
देहरादून: कल्पवृक्ष सामाजिक संस्थान के अंतर्गत गौरी ओल्ड एज होम अंबीवाला प्रेमनगर के सफर को 5 साल पूर्ण होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मकसद समाज में अपेक्षित बुजुर्ग लोगो के लिए हम लोग किस तरह से उनका सहारा बन पाए इस पर विचार किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मविभूषण पर्यावरणविद ( हेस्को) अनिल जोशी जी,श्री मति पुष्पा मानस जी ,डॉक्टर पवन शर्मा जी एवम डॉक्टर नीरज उपाध्याय विजय राज जी बाल कल्याण समिति से प्रीति थपलियाल, दिगंबर सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
“बड़ी सस्ती मिला करती है दुआएं इनकी , कभी किसी बुजुर्ग के काम आ जाया करो, मन्दिर
मस्जिद से आजीज आ जाए दिल तो किसी वृद्धआश्रम तक यू ही चले जाया करो “
इन शब्दों के साथ अपने विचारो की शुरुआत करते हुए अनिल जोशी जी ने कहा कि आज हमारे परिवारों मे संस्कारों की बहुत कमी है जिसका असर रिश्तों पर भी पड़ रहा हे इसी कारण बच्चे अपने बुजुर्ग माता – पिता को अपने साथ रखना नही चाहते हैं और उन्हे वृद्धआश्रम मे छोड़ देते है उन्होने कहा कि इस गौरी ओल्ड एज होम की संस्थापक श्रीमति प्रतिभा बहुगुणा जोशी जो खुद एक मास्टर ऑफ सोशल वर्कर( MSW ) है ओर पिछले 20 वर्षों से सोशल एक्टिविटी के द्वारा ऐसे बुजुर्ग लोगो के लिए आशा की किरण साबित हुईं है।
उन्होने कार्यक्रम मे उपस्थिति सभी लोगो से आग्रह किया कि थोड़ा सा समय इन बुजुर्गों के साथ भी बिताए इस उम्र के पड़ाव मे इन्हें ओर किसी चीज की जरूरत नही है बस उनसे बात करने की ओर उनकी बातो को समझने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूजा बदूनी सुरेन्द्र सिंह नेगी, महेश शर्मा, राकेश शर्मा जी, भुवन चंद जोशी ,तनुज जोशी, राजेश जोशी जी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद उपस्थित महानुभाव द्वारा फलों के पेड़ लगाकर प्रकृति ओर बुर्जुग लोगो के प्रति प्यार ओर देखभाल करने का संदेश भी दिया गया !