उत्तराखंड में बॉर्डर पर केरोसिन की आपूर्ति में भी कमांडेंट ने किया लाखों का घोटाला, बॉर्डर चौकी तक बिलों में कर दी केरोसिन की आपूर्ति…..

देहरादून: बॉर्डर पर केरोसिन की आपूर्ति में भी कमांडेंट ने किया लाखों का घोटाला, बॉर्डर चौकी तक बिलों में कर दी केरोसिन की आपूर्ति, कोर्ट में दाखिल हो चुकी है चार्जशीट।

जवानों के राशन घोटाले के आरोपी आईटीबीपी के कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता ने बॉर्डर पर केरोसिन की आपूर्ति में भी लाखों का घपला किया था। इस मामले में सीबीआई चार्जशीट कोर्ट में दे चुकी है।Iसीबीआई ने पिछले माह आरोपी कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता के खिलाफ चमोली जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी में केरोसिन की आपूर्ति में बड़ा घोटाला करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर किया था। इस मामले में भी आरोपी कमांडेंट, दरोगा सुधीर कुमार और आपूर्ति करने वाले व्यापारियों ने फर्जी तरीके से आपूर्ति दिखाई गई थी।

इस मामले की जांच करने वाले सीबीआई इंस्पेक्टर सुनील कुमार लखेड़ा की तरफ से जो चार्जशीट कोर्ट में दी गई। उसमें आरोपी कमांडेंट और गिरोह ने तेल आपूर्ति में लाखों रुपये हड़पे। जबकि बॉर्डर चौकी तक यह आपूर्ति हुई ही नहीं थी। सिर्फ बिलों में हेराफेरी कर धन को ठिकाने लगाया था।Iऐसे किया गया रसद के बिलों में घपला।

आईटीबीपी सीमाद्वार (देहरादून) में तैनात तत्कालीन कमांडेंट, दो दरोगा ने तीन बड़े व्यापारियों के साथ मिलकर जवानों को मिलने वाले रसद, मीट, मछली, अंडा, दूध और फल की आपूर्ति में 70 लाख रुपये के घोटाला किया। जवानों को चिकन और फिश दिया गया, लेकिन बिल मटन के बनाए गए।

जितनी मात्रा में राशन इश्यू होता है, उससे कहीं ज्यादा दिखाया गया। इसके लिए दस्तावेजों में कटिंग और ओवरराइटिंग की गई। 96 किलो फिश को ओवर राइटिंग कर 126 किलो कर दिया। 97 किलो को 127 किलो कर दिया गया। इस मामले में अशोक कुमार गुप्ता कमांडेंट, सुधीर कुमार एसआई, अनुसूया प्रसाद एएसआई, नरेंद्र आहूजा, आहूजा ट्रेडर्स 141 राजपुर रोड, विनय कुमार हरिद्वार रोड, नवीन कुमार कौलागढ़ रोड देहरादून और अज्ञात पब्लिक सर्वेंट एवं प्राइवेट पर्सन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।I

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *