उत्तराखंड में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सीएम धामी समेत ये नेता वर्चुअल जुड़े बैठक से….
देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में उत्तराखंड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वर्चुवली प्रतिभाग करते हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय जी सहित पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज , सांसद अजय टम्टा, उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में उपस्थित रहे। अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिल्ली में बैठक में शामिल हुए।
वही आपको बता दें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ी चर्चा होनी है ऐसे में तमाम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को किस तरीके से चुनाव के लिए कितना है पार्टी आलाकमान जिसको लेकर खास निर्देश देगा आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए हैं कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से शुरू हुई है।