उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर वाहन संचालन के लिए आरटीओ ने जारी की नियमावली…..

देहरादून : देहरादून चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर वाहन संचालन के लिए आरटीओ ने जारी की नियमावली

यात्री पंजीयनः– चारधाम यात्रा हेतु आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु / यात्री को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन कराकर ग्रुप आई०डी० प्राप्त करना अनिवार्य होगा यात्री पंजीयन कराने हेतु अपना सम्पूर्ण विवरण यथाः नाम, पता, मोबाईल नम्बर डालना अनिवार्य होगा। आवेदन के पश्चात प्रत्येक यात्री / यात्री समूह को एक विशिष्ट आई०डी० प्रदान किया जायेगा तथा यात्रियों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले वाहन का भी विवरण देना होगा।

ग्रीनकार्ड आवेदन:- इस वर्ष परिवहन विभाग द्वारा केवल व्यावसायिक वाहनों हेतु ग्रीनकार्ड ऑनलाईन माध्यम से जारी किये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक आवेदक / वाहन स्वामी / चालक को greencard.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर एवं फीस जमा करने के पश्चात वाहन को तकनीकी निरीक्षण हेतु अपनी सुविधानुसार किसी भी परिवहन कार्यालय में वाहन को भौतिक निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। तदुपरान्त आवेदक स्वयं ऑनलाईन ग्रीनकार्ड प्रिंट कर सकेगा तथा इस हेतु आवेदक को कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी। ग्रीनकार्ड प्राप्त करने के पश्चात प्रत्येक यात्रा हेतु ट्रिपकार्ड प्राप्त करना भी अनिवार्य होगा तथा बिना कार्यालय आए हुए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट से ही ग्रीनकार्ड नम्बर तथा चालक का विवरण अपलोड कर ट्रिपकार्ड ऑनलाईन प्राप्त कर सकेगा।

ट्रिपकार्ड की वैधता केवल एक ही यात्रा हेतु मान्य होगी । पुनः यात्रा करने पर फिर से •ऑनलाईन ट्रिपकार्ड लेना अनिवार्य होगा। ग्रीनकार्ड की वैधता वाहन के प्रपत्रों की वैधता अवधि अथवा 30 नवम्बर, 2021 ( जो भी पहले समाप्त हो) तक रहेगी।

सड़क सुरक्षा / प्रवर्तन कार्य:

फिटनेसः– उत्तराखण्ड मोटरयान नियमावली, 2011 के अनुसार 10 सीट तक के यात्री वाहनों को तकनीकी निरीक्षण से छूट प्राप्त है किन्तु इस वर्ष जनहित / सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा हेतु सभी व्यवसायिक यात्री वाहनों को सम्बन्धित संभागीय / उपसंभागीय परिवहन कार्यालयों में तकनीकी निरीक्षण कराना अनिवार्य किया जा रहा है।

प्रवर्तन दलः – चारधाम यात्रा के दौरान ओवरस्पीडिंग ओवरलोडिंग ओवरचार्जिंग व अन्य प्रकार के अनाधिकृत संचालन पर अकुंश लगाने हेतु एक एक विभागीय इन्टरसेप्टर वाहन चमोली व रूद्रप्रयाग तथा टिहरी व उत्तरकाशी जनपद के पर्वतीय मार्गों हेतु तैनात की जा रही है, जो कि जिले में पूर्व से तैनात प्रवर्तन दलों के अतिरिक्त रहेगी।

चैकपोस्ट:- सामान्यतः माह अप्रैल से प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान 05 अस्थाई चैकपोस्टों का संचालन 30 जून तक हेतु किया जाता है। तत्पश्चात केवल 02 चैकपोस्ट भद्रकाली व ब्रहमपुरी (तपोवन) ही संचालित होती है, चूंकि इस वर्ष चारधाम यात्रा माह सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है, अतः पूर्व की भाँति केवल 02 चैकपोस्ट ऋषिकेश-टिहरी-गंगोत्री मार्ग पर भद्रकाली चैकपोस्ट तथा ऋषिकेश-श्रीनगर- बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रहमपुरी (तपोवन) चैकपोस्ट का ही संचालन किया जा रहा है।

→ चारधाम यात्रा में अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड द्वारा अन्य राज्यों के परिवहन आयुक्त एवं प्रमुख परिवहन संस्थाओं को चारधाम यात्रा हेतु Do’s and Don’ts जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।
नोडल अधिकारी यात्रा / संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून को चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाएं यथा ऑनलाईन ग्रीनकार्ड जारी करना, वाहनों की तकनीकी जांच / निरीक्षण, चैकपोस्टों की स्थापना, मेनपॉवर की तैनाती आदि को शीघ्र सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *