उत्तराखंड की राजधानी से एक और बिल्डर पत्नी समेत गायब, इंपीरियल वैली नाम से शुरू की थी प्लॉटिंग……..

देहरादून: पुष्पांजलि इंफ्राटेक के निदेशक दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल के फरार होने का मामला अभी सुलझा नहीं है कि एक और बिल्डर के गायब होने की सूचना आ गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग लापता हैं। वह देहरादून के थानो क्षेत्र में इंपीरियल वैली नाम से प्लॉटिंग परियोजना पर काम कर रहे थे। बिल्डर दंपती के लापता होने की खबर से शहर के बिल्डर, प्रॉपर्टी डीलर और निवेशक सकते में हैं।

थानो क्षेत्र में इस जगह चल रही थी बिल्डर शाश्वत गर्ग की प्लॉटिंग परियोजना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डर दंपती के लापता हो जाने को लेकर शाश्वत की पत्नी साक्षी के भाई सुलभ गोयल ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बहन साक्षी 16 अक्टूबर की रात को करीब 10 बजे पति शाश्वत, सास-ससुर (प्रवीन और अंजली) और बेटे (रिद्वान गर्ग) के साथ उनके निवास विवेक विहार (राधापुरी, हापुड़) आए थे।

17 अक्टूबर को दोपहर बाद करीब 03 बजे वह यह कहकर रवाना हुए कि घर देहरादून वापस जाना है। बाद में उनके स्टाफ विनीत से संपर्क करने पर पता चला कि शाश्वत ने भाई दूज पर आने का मैसेज व्हाट्सएप पर किया था। वह परिवार के साथ हर साल दीपावली पर परिवार संग बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन को जाते हैं, लेकिन उनका अब तक कहीं पता नहीं है।

बताया जा रहा है कि उनके और परिवार के सदस्यों के सभी के नंबर बंद आ रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत में आशंका व्यक्त की गई है कि कहीं उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। गर्ग परिवार हुंडई क्रेटा कार (UK07FK0018) और हुंडई टिसोन कार (UK07FL9369) से सफर कर रहा था। कई लोग इसे अनहोनी करार दे रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि यह सब पुष्पांजलि बिल्डर की तरह किसी स्कैम का भाग तो नहीं है।

आपको बता दें कि इससे पहले सहस्रधारा रोड पर आर्किड पार्क आवासीय परियोजना शुरू करने वाले पुष्पांजलि इंफ्राटेक का निदेशक दीपक मित्तल पत्नी राखी मित्तल के साथ वर्ष 2020 से फरार है। मित्तल दंपती पर 90 फ्लैट खरीदारों से 45 करोड़ रुपये से अधिक की रकम हड़पने का आरोप है। मित्तल ने पीएनबी की इंदिरा नगर शाखा से जो 21 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लिया था, वह भी एनपीए हो चुका है। पुलिस, एसटीएफ और ईडी दोनों की निरंतर तलाश कर रही है।

मित्तल दंपती के फरार होने का खामियाजा उनके पार्टनर और परियोजना की जमीन के मालिक राजपाल वालिया को उठाना पड़ा। उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा और अब वह दीपक मित्तल और उनके सहयोगियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। साथ ही एनसीएलटी में अपनी जमीन और उससे जुड़े अधिकार के लिए भी लड़ाई लड़ रहे हैं।

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनके परिवार के लापता होने के पीछे की कहानी में क्या सच्चाई छिपी है, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन, बिल्डर की परियोजनाओं में पैसा लगाने वाले लोग यही कामना कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो और वह वापस लौट आएं। अन्यथा एक और स्कैम या अनहोनी दून के रियल एस्टेट सेक्टर के भरोसे की नींव हिला सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *