उत्तराखंड में भाजपा नेत्री के साथ उसके प्रेमी सुमित पटवाल की भी 03 दिन की पुलिस रिमांड कोर्ट ने की मंजूर, जुटाए जाएंगे साक्ष्य……
हरिद्वार: : बॉयफ्रेंड से अपनी 13 साल की बेटी का रेप करवाने की आरोपी भाजपा की पूर्व नेता 03 दिन पुलिस रिमांड में रहेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने महिला के प्रेमी सुमित पटवाल की पुलिस रिमांड भी कोर्ट ने मंजूर की है। अब पुलिस दोनों की जेल से कस्टडी प्राप्त कर रिमांड अवधि में साक्ष्य जुटाएगी। ताकि उसके मुताबिक मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा सके।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भाजपा की एक पूर्व नेत्री के मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने के मामले में पुलिस ने जून माह के प्रथम सप्ताह में महिला और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को गिरफ्तार किया था। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को हरिद्वार के शिवमूर्ति चौक के पास एक होटल से गिरफ्तार किया था। इसके आलावा मामले में सुमित के दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया था।
अब पुलिस रिमांड अवधि में भाजपा की पूर्व नेता और उसके प्रेमी को बेटी को लेकर मथुरा और आगरा में ठहरने के रिकॉर्ड जैसे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्य एकत्रित करेगी। पूर्व के घटनाक्रम की बात करें तो हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी भाजपा की पूर्व नेत्री का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था। उसकी 13 साल की बेटी करीब 01 महीने से अपने पिता के साथ रह रही थी।
बेटी के गुमसुम रहने पर पिता ने उससे बातचीत की, तब बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने बॉयफ्रेंड समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है। पुलिस की शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद आरोपी मां को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।
पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया था कि उसकी मां कई बार घूमने के बहाने उसे ब्वॉयफ्रेंड के साथ वृंदावन समेत अन्य जगहों पर लेकर गई। आरोप है कि वहां भी मां के ब्वॉयफ्रेंड व अन्य व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 13 साल की बच्ची के मुंह से मां की करतूत सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई थी।