उत्तराखंड के सीएम धामी आने के बाद, प्रभारी दुष्यंत गौतम, और संगठन महामंत्री अजय ने की बंद कमरे में बात, राजनैतिक गालियारे में चर्चा क्या मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है….
देहरादून: उत्तराखंड के सीएम दिल्ली से देहरादून आएं तो मीडिया ने मंत्रिमंडल विस्तार क़ो लेकर चर्चा की बात क़ो दरकिनार कर गए हालांकि सीएम के कार्यालय में आज हुई सरकार और संगठन की बैठक के बाद कई सवाल फिर चर्चाओं में आ गए है।
नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम धामी के दून पहुंचते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी। सीधे सचिवालय पहुंचे सीएम से संगठन व पार्टी विधायकों की मुलाकात से सत्ता के गलियारों में विशेष हलचल देखी गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, संगठन मंत्री अजय कुमार व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सचिवालय में सीएम धाम से मौजूदा परिदृश्य पर गहन मंथन किया। चारों नेताओं की बन्द कमरे में 1 घंटे तक गुफ्तगू चली।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा भर्ती घोटाले की आने वाली जांच रिपोर्ट के बाद सरकार की ओर से उठने वाले फैसलों पर भी मंथन किया गया। दिल्ली से लौटते ही संगठन व सीएम की तत्काल मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे