हरिद्वार जिला पंचायत में आज BSP के बाद अब कांग्रेस ने जारी की अपनी पहली लिस्ट….
![]()
देहरादून :कांग्रेस ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्यों की सूची करी जारी,
पार्टी की तरफ से 44 लोगो को किया गया प्रत्याशी अधिकृत,
काफ़ी मंथन के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशीयो की पहली लिस्ट जारी की है
बसपा ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है
बीजेपी भी आज या कल में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है
विधानसभा चुनावों में बीजेपी क़ो हरिद्वार में लगा था बड़ा झटका बसपा और कांग्रेस ने दी थी बड़ी टककर
पंचायत चुनावों में तीनो राजनैतिक दलों में होगा घमासान