उत्तराखंड में सीएम चुने जाने के बाद सीएम धामी ने कही बड़ी बात….
देहरादून : मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को फिर से मौका मिला हैं ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय आला कमान को धन्यवाद तो दिया ही साथ ही सीएम ने साफ कहा की आने वाले 5 सालो के लिए उनका क्या विजन हैं।
धामी ने कहा कि मुझे उत्तराखण्ड राज्य के ‘मुख्य सेवक’ का पुनः दायित्व दिए जाने पर मैं प्रधानमंत्री @narendramodi, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah जी व केंद्रीय रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं।
जिन्होंने मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को इस ज़िम्मेदारी के लिए उपयुक्त समझा। मैं प्रदेश की अपनी सभी माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवा साथियों को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने हेतु मैं दृढ़ संकल्पित हूं।
हम वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का ‘विकल्प रहित संकल्प’ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और मेरा प्रत्येक क्षण उत्तराखण्ड के विकास के लिए समर्पित रहेगा।