उत्तराखंड के नंदानगर आपदा में 16 घंटे बाद मलबे से ज़िंदा निकला एक शख्स, आज बरामद हुए 5 शव……..

चमोली: चमोली के नंदानगर में राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के जवान लगातार राहत कार्य में जुटे हैं। आज पांच शव बरामद हुए। जबकि दो शव पूर्व में मिल चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति कुंवर सिंह 16 घंटे मलबे में दबे रहने के बाद जीवित मिले हैं।

इसके अलावा लापता दो लोगों की तलााश जारी है। चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार की देर रात करीब 2 बजे बिनसर पहाड़ी की चोटी पर बादल फटने और अतिवृष्टि से फाली लगा कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी और धुर्मा गांव में भारी तबाही हुई है। इस आपदा में 10 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से सात के शव मिले हैं। मलबे की चपेट में आकर 10 आवासीय मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात नंदानगर ब्लॉक में तेज बारिश शुरू हुई जो पूरी रात जारी रही। रात करीब 2 बजे बिनसर पहाड़ी पर बिजली कड़कने के बाद पहाड़ी पर मलबे का गुबार फूट पड़ा। पहाड़ी से निकले इस जलजले के साथ भारी मात्रा में मलबा और पानी नीचे आया जिसने पहाड़ी की तलहटी में बसे फाली लगा कुंतरी, सेंती लगा कुंतरी और धुर्मा गांव में तबाही मचा दी। हालांकि बिजली कड़कने के बाद कई लोग सतर्क हो गए थे और समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *