उत्तराखंड में ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन हरिद्वार मंडल की जनरल बॉडी ने बड़े धूमधाम से आयोजित की गई बैठक…….
हरिद्वार: ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन हरिद्वार मंडल* की जनरल बॉडी मीटिंग बड़े धूमधाम से जाह्नवी होटल में आयोजित की गई। कार्यक्रम को औपचारिक रूप से प्रारंभ करते हुए *सचिव श्री पीयूष शर्मा जी* ने यूनिट *उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार एवं श्री राजकुमार सक्सेना, चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता जी, केंद्रीय संगठन सचिव श्री अरविंद गुप्ता जी एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार यूनिट अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा जी* को मंच पर आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सम्मानित अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण द्वारा एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर *सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के संगीत विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री राकेश भट्ट जी* एवं उनके साथ उपस्थित छात्राओं द्वारा *सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति* ने सबको भाव विभोर कर दिया। उनके द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों के स्वागत में भी बहुत ही *सुंदर संगीतमय स्वागत गीत* प्रस्तुत किया गया। श्री राकेश भट्ट जी को शाल एवं एवं उनके साथ उपस्थित छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात पिछली जनरल बॉडी मीटिंग के बाद हमारे जो सदस्य हमसे बिछड़ कर परमपिता परमेश्वर के चरणों में विलीन हो गए एवं जिन देशभक्तों ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी, ऐसे महानुभावों के प्रति उनके सम्मान में और उनकी याद में अपनी *श्रद्धांजलि* अर्पित करते हुए 2 मिनट का मोन रख कर प्रभु से उनके लिए प्रार्थना की गई। *इनमें हमारे वरिष्ठ साथी स्वर्गीय श्री पी एल नारंग जी की धर्मपत्नी स्व श्री राज रानी जी, श्री एच एस नेगी जी, श्री राजेंद्र नेगी जी एवं श्री राजेंद्र प्रसाद जी की धर्मपत्नी आदि* दिवंगत आत्माओं की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का *श्री अनिल कुमार सिंह, श्री दीवान चंद, श्री पवन कुमार जुनेजा, श्री संजय संत एवं श्री प्रदीप गुप्ता जी* ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पिछली बैठक के बाद बने *लगभग 25 नए सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया!* सभा में उपस्थित वरिष्ठ साथियों *श्री बी बी बतरा, श्री डी वी कोहली, एल के सचदेवा, आर पी बिंजोला आदि का 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक शाल, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण से स्वागत एवं अभिनंदन* किया गया। उपस्थित सभी *महिला सदस्यों श्रीमती वंदना सैनी, सीमा नेगी, भावना सिंधु, माया चौहान, राज बाला आदि का भी माल्यार्पण और उपहार देकर अभिनंदन* किया गया।

संगठन के कार्यों में विशेष सक्रियता, सहयोग एवं सदस्यता अभियान में विशेष तत्परता दिखाने के लिए *श्री पवन कुमार जुनेजा, श्री जसपाल खिलन, श्री भागीरथ पाहवा, श्री राजेंद्र दत्ता, श्री विजय श्रीवास्तव, श्री केशव आर्य, श्री मुकेश शर्मा, श्री राजेंद्र प्रसाद* आदि को *विशिष्ट सम्मान* प्रदान किया गया। सभा में उपस्थित संगठन के *पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत स्वर्गीय श्री पी एल नारंग जी के सुपुत्र श्री विवेक नारंग जी* का भी स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण से अभिनन्दन किया गया। *कोटद्वार से आई हुई टीम के सदस्यों* का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात श्री पवन कुमार जुनेजा जी ने *वर्ष 2024 का आय व्यय विवरण* प्रस्तुत किया जिसका आम सभा ने तालियों से अनुमोदन किया।

सर्वप्रथम, *चेयरमैन श्री एस के गुप्ता जी ने* अपने उद्बोधन में हरिद्वार में कैसे उनके द्वारा 8 – 10 रिटायरी के साथ संगठन की शुरुआत की गई और इसके गठन में *श्री के जी ढींगरा, स्व श्री पी एल नारंग, श्री आर वी सिंह, श्री दीवान चंद आदि* के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने सूचित किया कि जिस संगठन को हरिद्वार में 8-10 लोगों के साथ शुरू किया था आज उसकी *सदस्य संख्या 200* को पार कर चुकी है इसके लिए उन्होंने सभी साथियों के सहयोग और विशेष रूप से *सचिव और अध्यक्ष* के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बताया की कैसे सचिव और अध्यक्ष मिलकर रात दिन सभी साथियों की समस्याओं का समाधान करते हैं।

*केन्द्रीय संगठन सचिव श्री अरविंद गुप्ता जी* ने एनुअल हेल्थ चेकअप स्कीम, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने आदि के बारे में सबको बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूनिट अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा जी ने बैठक का संचालन करते* हुए अपने उद्बोधन में यह सूचित किया कि हरिद्वार मंडल में ही सभी रिटायरीज एकमात्र संगठन *एआईपीएनबीपीए* के बैनर तले संगठित है जबकि लगभग अधिकतर मंडलों में रिटायरीज दो, तीन या चार- चार रिटायरीज संगठनों में बंटे हुए हैं। *इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों की एकजुटता के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि हमारी यूनिट में दूसरे मंडल में निवास करने वाले रिटायरीज भी सदस्य हैं और प्रत्येक बैठक में भाग भी लेने आते हैं। लीव एनकैशमेंट पर इनकम टैक्स की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख होने के विषय में उन्होंने सभी को जानकारी दी। उन्होंने सूचित किया कि 01.01.2016 से सेवानिवृत हुए सभी साथियों को इसका लाभ मिलेगा। इसकी पूरी कार्य विधि के बारे में उन्होंने संक्षिप्त में जानकारी दी।

इसके पश्चात *सचिव श्री पीयूष शर्मा जी* ने पूर्व जनरल बॉडी मीटिंग की मिनिट्स प्रस्तुत की जिसका सभी ने तालियों से अनुमोदन किया! श्री शर्मा जी ने पिछली बैठक के बाद संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर एवं यूनिट स्तर पर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की! उन्होंने बताया की पेंशन अपडेशन, मेडिकल सब्सिडी, IBA मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम एवं अन्य मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या स्टेप उठाए गए, कहां कहां उन्होंने और अन्य साथियों ने बैठकों और agitation में भाग लिया। सभी का ब्यौरा उन्होंने सदस्यों को दिया। उन्होंने सभी सदस्यों का आह्वान किया कि यदि किसी भी सदस्य को कोई भी समस्या हो तो वह हमें पहले सूचित करें ताकि हम प्रबंधन के साथ उस समस्या का शीघ्र निराकरण कर सके।

इसके पश्चात सदस्यों के लिए *खुला मंच* सुझाव और प्रश्नों के लिए रखा गया जिसमें कई साथियों ने अपने सुझाव दिए! *मुख्य रूप से श्री संजय संत जी, श्रीमती भावना सिंधु जी, श्री बी बी बत्रा जी* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। अंत में *उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सक्सेना जी* ने संगठन एवं सदस्यों की एकता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी साथियों का *इतनी ठंड में दूर-दूर से आकर* बड़ी संख्या में (लगभग 100) इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए आयोजन में सक्रिय टीम को बधाई दी। सभा की शुरुआत में स्वादिष्ट चाय नाश्ते की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी को भोजन के लिए आमंत्रित किया।

*नव वर्ष के उपलक्ष सभी सदस्यों को एक एक उपहार* वितरित किया गया। *अंत में राष्ट्रगीत जन गण मन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
