उत्तराखंड के जौनसार बावर में जागड़ा पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब……..

देहरादून: मंगलवार को लक्सयार सहित पास के ही बिसोई, लखवाड़ में प्रसिद्ध महासू देवता के मंदिरों में जागड़ा पर्व पारंपरिक तौर तरीकों से मानाया गया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और लोग‌ महाराज के दर्शन करने माथा टेकने तथा भेंट चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने अपने परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए देवता से मन्नतें मांगी।

लक्सयार में जैसे ही देव पालकी मंदिर परिसर से देव दर्शन के लिए बाहर निकली, आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान कई श्रद्धालुओं पर देवता के अवतरण की अनुभूति हुई। मंदिर परिसर “महासू देवता की जय” और “चालदा देवता की जय” के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने पालकी की धूप, चावल और फूलों से पूजा-अर्चना की। पालकी को मंदिर प्रांगण में नचाए जाने पर भक्तजनों ने चावल, अखरोट और फूलों की वर्षा की।

इसके पहले मंदिर से पालकी को पवित्र देव जलस्रोतों पर स्नान के लिए ले जाया गया जिसके बाद मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत देव पालकी को गर्भगृह में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे का आनंद लिया।

कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित मुन्ना लाल नोटियाल, नवनिर्वाचित प्रधान गजेन्द्र सिंह तोमर, विकासनगर नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बोबी नोटियाल, रघुवीर तोमर, रणवीर तोमर, देव माली शुरवीर तोमर, विरेंद्र तोमर, राजेश्वर तोमर, संदीप तोमर, भंजन सिंह तोमर, पुरण तोमर, यशपाल तोमर, गुमान सिंह तोमर, कांतिक राम नोटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल तोमर, दिनेश तोमर, हाकम तोमर सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *