उत्तराखंड में बंद सड़को को खोलने के लिए HOD को फ़ोटो भेजो काम पर जुट जाओ ,अब नहीं करना होगा इंतज़ार, आदेश जारी….
देहरादून : उत्तराखंड में बारिश की वजह से बंद सड़कों को समय पर खोलने के लिए अधिशासी अभियंताओं को अब इजाजत नहीं लेनी होगी
एचओडी को सड़क के फोटो भेजने के बाद सड़क खोलने का काम शुरू किया जा सकेगा सरकार की ओर से इसके लिए एसओपी जारी की गई है
दरअसल राज्य में बारिश की वजह से आए दिन बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो जाती है इन सड़कों को खोलने के लिए विभाग को अधिकारियों से अनुमति लेनी होती है ताकि बजट व अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके।
लेकिन अब सामान्य तौर पर बंद सड़कों को खोलने के लिए अधिकारियों की अनुमति की जरूरत नहीं होगी लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश के अनुसार यदि किसी डिवीजन में सड़क मामूली रूप से बंद है तो अधिशासी अभियंता सड़क की फोटो एचओडी को मेल करेंगे और सड़क खोलने का काम शुरू कर देंगे।