उत्तराखंड के देहरादून में 169 जगहों पर लगे कैमरों से होगा ई चालान ,गाड़ी में मोबाइल पर बात की तो हो रहे मोबाइल सीज…..
देहरादून : परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से अब उन मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है जो अपराध लोग सामान्यता रोजाना सड़क पर करते हैं इसी क्रम में वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर पूरे शहर में कार्रवाई की गई।
पहले दिन 13 चालक इस अपराध में पकड़े गए और उनका मोबाइल फोन 24 घंटे के लिए सीज कर दिया गया उनके वाहन का भी चालान काटा गया आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि जिनके मोबाइल सीज किए गए 24 घंटे बाद आरटीओ ऑफिस से मोबाइल वापस मिलेगा इससे पहले संबंधित वाहन चालक को ₹2000 जुर्माना राशि के साथ एक माफीनामा भी जमा कराना होगा माफीनामा में लिखा जाएगा कि वही अपराध दुबारा नहीं करेगा यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर उसे 3 माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
आरटीओ ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल हादसे को न्योता देता है ऐसे में अब सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है इसके साथ ही तेज रफ्तार बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के भी चालान किए गए हैं इस दौरान 63 वाहन के चरण जबकि तीन को सीज किया गया है।
वहीं शहर में यातायात नियमों का पालन ना करने वालों का 169 जगहों पर ऑटोमेटिक e-challan होगा अभी 49 जगहों पर कैमरे को सेंसर की मदद से चालान किए जा रहे हैं योजना के तहत से स्थानों पर भी ऑटोमेटिक ही चालान होंगे ऐसे में कहीं भी यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर पहुंच जाएगा।
शहर में बहुत से लोग ऐसे हैं जो सिर्फ यह सोचकर यातायात नियम तोड़ देते हैं कि उन पर नजर नहीं रख रहा है आसपास पुलिसकर्मी ना देखने पर बड़ी संख्या में लोग रेड लाइट जंप नो पार्किंग में वहां खड़ा करके जेबरा क्रॉसिंग पर वाहन रोकने और स्पीडिंग ओवरलोडिंग जैसे काम करते हैं लेकिन ऐसे लोगों पर शहर में लगे कैमरे और सेंसर लगातार नजर रखे हुए हैं।