उत्तराखंड के मुख्य सचिव की शासन के अधिकारियों को नसीहत, फाइलों की रूटीन प्रक्रिया से बाहर निकालें….
देहरादून : मुख्य सचिव एसएस संधू ने राज्य के अफसरों से फाइलों की रूटीन प्रक्रिया से बाहर निकलने को कहा उन्होंने कहा कि फाइलों का मूवमेंट हाथो हाथ बढ़ाया जाए ताकि विकास योजनाएं समय पर पूरी हो।
उन्होंने कहा कि काम की गति बढ़ाने के लिए डे बाय डे मॉनिटरिंग की जाए उन्होंने कहा कि बाह्य सहायतित परियोजना राज्य के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है विभागीय सचिव यह सुनिश्चित करें कि विभाग में इसके अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति अनिवार्य रूप से बढ़ाई जाए।
उन्होंने विकास कार्यों की दैनिक निगरानी के निर्देश दिए उन्होंने नियोजन विभाग को काम की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाने को कहा साथ ही डीपीआर में स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हैं हुए काम करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने इस दौरान राज्य में उद्योग विकसित करने वन विभाग के वनीकरण कार्यों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने जल निगम को पेयजल और सीवरेज प्रबंधन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए इस दौरान अनेक विभागों की स्टेटस रिपोर्ट में प्रस्तुत की गई।