उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर 18 अगस्त तक रोक जारी ,हाईकोर्ट ने डेल्टा प्लस वेरियंट पर मांगा सरकार से तैयारियों का खाका….
नैनीताल : उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर चार धाम यात्रा पर आगामी 18 अगस्त तक रोक जारी रहेगी नैनीताल हाईकोर्ट ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है कोर्ट ने कहा है कि चारधाम यात्रा का प्रकरण राज्य सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और वहां से कोई निर्णय नहीं हुआ है।
इसलिए राज्य सरकार की यात्रा पर रोक जारी रखने के लिए कोर्ट में दी गई सहमति पर कोर्ट ने चार धाम यात्रा पर लगी रोक को भी अगली तिथि तक बढ़ा दिया है अब 18 अगस्त तक चार धाम यात्रा पर रोक रहेगी।
मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी इसके साथ ही कोर्ट ने डेल्टा प्लस वेरिएंट संबंधित सावधानियों व तैयारियों और वैक्सीनेशन सहित कई महत्वपूर्ण मामलों पर राज्य सरकार स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए।