ये है सीएम का जलवा, सीएम ने सुबह कहा था सब IAS करेंगे विभाग ज्वाइन, आज तीनों आईएएस अधिकारियों ने संभाल लिया कार्यभार…..
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जबसे मुख्यमंत्री बने हैं तब से अधिकारियों पर जमकर मुख्यमंत्री ने नकेल कसी हुई है जी हां पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाकर एसएस संधू को मुख्य सचिव बनाकर बड़ा धमाका किया और उसके बाद सचिवालय और जिलों में अपने मजबूत पैर जमाए हुए आईएएस अधिकारियों को भी हिला कर रख दिया।
पिछले दिनों 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जिससे एक बड़ा मैसेज गया उनमें त्रिवेंद्र सरकार के खास खास माने जाने वाले राधिका झा और नितेश झा के विभागों को भी बदल कर बड़ा फैसला ले डाला।
हालांकि इस बीच 3 आईएएस अधिकारियों ने उन्हें मिले नए कार्यभार ग्रहण नहीं किए 6 दिन तक आईएएस इंतजार करते रहे कि शायद मुख्यमंत्री उनके विभागों में फेरबदल कर दें या फिर दिल्ली में कोई सिफारिश लगाने की कोशिश भी हुई होगी लेकिन मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके थे कि वह किसी भी दबाव में नहीं आएंगे।
ऐसे में आज ना केवल आईएएस दीपक रावत ने उन्हें दिए गए ऊर्जा विभाग के चार्ज को ग्रहण किया वही आईएएस अधिकारी राधिका झा और नितेश झा ने भी 7 दिन बाद सरकार द्वारा दिए गए विभागों को ग्रहण कर लिया ना केवल ग्रहण किया बल्कि मंत्रियों से भी मुलाकात करने पहुंचे साफ है धामी राज में स्पष्ट संदेश है कि यहां अधिकारियों की नहीं मुख्यमंत्री की चलेगी।