अब इस सीनियर IAS अधिकारी की हो रही उत्तराखंड में वापसी….
देहरादून : 2000 बैच के सीनियर आईएएस अफसर वी वी आर सी पुरुषोत्तम वापस उत्तराखंड लौट रहे हैं अगले सप्ताह उनकी वापसी हो रही है वर्ष 2019 में पुरुषोत्तम केंद्रीय मंत्री निशंक केपीएस बंद कर दिल्ली गए थे मौजूदा समय में निशंक मंत्री नहीं है लिहाजा पीएस पुरुषोत्तम वापस लौट रहे है।
हालिया दिनों में आई तबादला सूची में राज्य संपत्ति उच्च शिक्षा जैसे विभाग खाली चल रहे हैं जानकारों की माने तो यह विभाग उन्हें मिल सकते हैं पुरुषोत्तम उत्तराखंड में आई आपदा में अच्छा काम करने के साथ-साथ कई बड़े जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके है।
माना जा रहा है उनके आने से कई और अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल हो सकता है कुछ आईएएस के कार्यभार में भी फिर से फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।