उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े आरोपों के बाद भाजपा नेत्री का इस्तीफा। सीबीआई जांच की उठाई मांग……..

देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण में राजनीतिक सरगर्मियां फिर से बढ़ गई हैं। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी आरती गौड़ ने इस घटना की निष्पक्ष पड़ताल की गुहार लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

आरती गौड़ ने अपने इस्तीफा पत्र में साफ तौर पर उल्लेख किया है कि अंकिता भंडारी हत्या मामले में अब तक कई महत्वपूर्ण मुद्दे अनसुलझे हैं। उन्होंने इस प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है और अपराधियों को कठोरतम दंड देने की अपील की है।

पत्र में उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि जांच प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, तो पीड़ित को इंसाफ मिलेगा तथा समाज में विधि व्यवस्था पर विश्वास कायम रहेगा। इसके अलावा, उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि इस मामले को राजनीतिक दृष्टिकोण से अलग रखकर न्याय के सिद्धांतों पर आधारित फैसला लिया जाए।

इस त्यागपत्र के बाद अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *