उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के ग्रेड मामले में बड़ा अपडेट, मंत्री सुबोध उनियाल ने बयान किया जारी….
देहरादून : प्रदेश में उत्तराखंड पुलिस जवानों के ग्रेड पे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है पुलिसकर्मियों के परिजन जहां जल्द ही परेड ग्राउंड में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं वहीं अब सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार पुलिस कर्मियों के साथ है शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि बहुत जल्द पुलिस कर्मियों के हित में सरकार निर्णय लेने जा रही है
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर है साथ ही उन्होंने यह भी अपेक्षा की कि पुलिस वाले एक अनुशासित बल है इसलिए कोई भी ऐसा कार्य ना हो जो हमारे जवानों की मेहनत व निष्ठा को सवालों के घेरे में लाएं आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबोध उनियाल को फोन करके बयान जारी करने को कहा है यानी खुद मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर खासे गंभीर है।