उत्तराखंड में सालों से गैरहाजिर चल रहे 8 शिक्षक, अब सेवाएं समाप्त करने की तैयारी…..

देहरादून: लंबे समय से स्कूलों से नदारद चल रहे शिक्षकों पर अब शिक्षा विभाग कार्यवाही की तैयारी में जुट गया है। ऐसे शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आगामी 5 जुलाई तक का समय दिया गया है। अगर तय समय में शिक्षक ऐसा नहीं करते तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। लंबे समय से गैरहाजिर चलने से इन शिक्षकों के स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।

गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गढ़वाल मंडल के 8 शिक्षक काफी समय से बिना बताये स्कूलों से नदारद चल रहे हैं। इन शिक्षकों को कई बार विभागीय नोटिस और व्यक्तिगत सूचना भी दी गई। बावजूद शिक्षक अभी तक अपनी विभाग को सूचित नहीं किया।

यह शिक्षक चल रहे गैरहाजिर-
टिहरी के बौराड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षिक शालिनी ममगाई साल 2017 से नदारद चल रही हैं।

टिहरी के जौनपुर राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात लक्ष्मी रानी साल 2019 से गायब है।

देहरादून में चकराता राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बरौंथा में तैनात सारिका सिरोही साल 2018 नदारद है।

राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा टिहरी में तैनात धनवेश कुमार राठी 2019 से गैरहाजिर है।

राजकीय इंटर कॉलेज हिसरियाखाल देवप्रयाग टिहरी में तैनात अल्का पाठक 2018 से नदारद है।

राजकीय इंटर कॉलेज कमद डुंडा उत्तरकाशी में राजेश बहुगुणा 2018 से नदारद है।

राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय विकासनगर में तैनात निशा बछेती 2018 से नदारद चल रही है।

उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज बहेड़ाखाल कोट में तैनात शैलेंद कुमार भी साल 2019 से गायब चल रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *