उत्तराखंड के देहरादून में आबकारी विभाग की चल रही ये गुप्त कार्यवाही , पिछले 3 दिन से कार्यवाही जारी…..
देहरादून : राजधानी देहरादून में आबकारी महकमे की एक बेहद गोपनीय कार्रवाई पिछले 3 दिनों से जारी है जी हां बिहार थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल स्टोर वाइन शॉप में आबकारी महकमे की टीमें दिन रात एक कर जांच में जुटी हैं सूत्रों के हवाले से जानकारी के मुताबिक नए मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशों पर टीम जांच कर सबूत जुटा रही है हालात यह हैं कि दुकान खोलने और बंद करने का काम आबकारी महकमे के अफसरों की मौजूदगी में हो रहा है ताकि कहीं कोई गड़बड़ ना होने पाए हालांकि इस कार्यवाही को लेकर कई तरीके की चर्चाएं आबकारी महकमे से लेकर शराब कारोबारियों में बनी हुई है चर्चाएं ऐसी भी है कि आखिर एक स्टोर पर ही चेकिंग की क्या वजह हो सकती है
कहीं इसके पीछे कोई और बड़ी वजह तो नहीं है मुख्यालय स्तर के अधिकारियों व धुंध जिले के जिला आबकारी अधिकारी व अन्य स्टाफ को लगाया जाना यह बताता है कि मामला कितना गंभीर हो सकता है कागजों की छानबीन के साथ ही रखी गई बिक्री के लिए शराब की विधियां बाद जांच की जा रही है बाहर हाल देखना होगा कि जांच में क्या निकल कर आता है इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने से भी बच रहा है लेकिन कुल मिलाकर यह मामला इस समय बेहद चर्चाओं में है