उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटक, कई फ़र्ज़ी आर टी पी सी आर रिपोर्ट ला रहे, सतर्क रहें बढ़ सकती है मुश्किलें…..
देहरादून : उत्तराखंड में भले ही लगातार सरकार पर्यटकों पर सख्ती दिखा रही हो मसूरी जाने वालों से ना केवल नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है वही होटल की बुकिंग के कागजात भी मांगी जा रहे हैं तभी उनको जाने दिया जा रहा है वरना वापस भेजा जा रहा है उन्हें लेकिन पर्यटक भी फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं जी हां कोरोना का असर कम होने के बाद विभिन्न राज्यों के पर्यटक बड़ी संख्या में फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ दून पहुंच रहे हैं। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम में ऐसे 25 यात्रियों को पकड़ा। टीम ने सभी की आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा ऐसा किया तो उनके खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी डॉ. एक्यू अंसारी ने बताया कि सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में यात्री उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं। इसमें हरियाणा, नई दिल्ली, राजस्थान जैसे राज्यों के यात्रियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन कई ऐसे यात्री भी हैं जो फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं।