हरिद्वार में गंगाजल हाथ मे लेकर हुड़दंगियों को दिलाई शपथ पुलिस ने, जानिए क्यों…..
हरिद्वार : शनिवार की रात मादक पदार्थों का सेवन कर हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे श्रीगंगा सभा के दो कर्मचारियों समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। वहीं हाथ में गंगाजल देकर गंगा किनारे नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई। कोरोना काल की दूसरी लहर के बाद अनलॉक हुई धर्मनगरी में रोजाना यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।
ऐसे में हरकी पैड़ी क्षेत्र में युवक मादक पदार्थों का सेवन कर रोजाना हुड़दंग मचा रहे हैं। हरकी पैड़ी पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ डीजीपी व हरिद्वार एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अभियान के तहत शनिवार की रात को पुलिस ने हरकी पैड़ी पर हुड़दंग मचा रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दीपक व प्रवीण निवासी जग सीना जिला करनाल हरियाणा, राकेश कुमार निवासी मौसम गढ़ व राहुल कुमार निवासी सलेमपुर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, विकास व अरविंद कुमार निवासी ग्राम विधाना कैथल हरियाणा, जगदंबा प्रसाद थपलियाल व रितिक रस्तोगी कर्मचारी श्री गंगा सभा हरिद्वार और कृष्ण निवासी कैथल हरियाणा को पकड़ा है न्यायालय में पेश करने से पहले हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने सभी आरोपियों को गंगा जल हाथ में लेकर शपथ दिलवाई।
आरोपियों ने शपथ लेते हुए कहा कि वे भविष्य में धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के कृत्य नहीं करेंगे और न ही किसी अन्य को करने देंगे। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 74 अतिरिक्त पीआरडी जवानों को तैनात कर दिया गया है। ये जवान एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का पालन कराने के साथ ही यात्रियों को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक भी करेंगे।
हरकी पैड़ी क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनकी वजह से इस क्षेत्र की मर्यादाएं तार-तार हो रही हैं।इससे प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसको देखते हुए जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों के रूप में 74 पीआरडी जवानों को तैनात करने का आदेश दिया।
रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने पीआरडी जवानों को हरकी पैड़ी क्षेत्र में तैनात करने से पहले उसको सीसीआर में ब्रीफ किया। उन्होंने पीआरडी जवानों को निर्देश दिए कि वे हरकी पैड़ी क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई एसओपी का पालन कराएंगे।निर्देश दिए कि वे श्रद्धालुओं के साथ शालीनता के साथ बात और मित्रतापूर्ण व्यवहार करेंगे।
अगर इसके बाद भी कोई नहीं मानेगा तो पुलिस को सूचना देकर उन पर कार्रवाई भी कराएंगे। एडीएम ने बताया कि पीआरडी के जवान हरकी पैड़ी क्षेत्र, मालवीय घाट और सुभाषघाट समेत मंदिरों में तैनात रहेंगे। इसके बाद एडीएम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में जाकर पीआरडी जवानों को तैनात किया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल और जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी आदि मौजूद रहे।