उत्तराखंड में आज केवल सीएम पुष्कर सिंह धामी 5 बजे लेंगे शपथ……
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आज 5 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी अकेले ही लेंगे शपथ , मंत्रियों की नाराजगी को लेकर पशोपेश में है बीजेपी आलाकमान , मान मन्नोवल का दौर जारी है लेकिन आज मंत्रियों की नही होगी शपथ बाकी मंत्रियों को लेकर जल्द शपथ कार्यक्रम फिर रखा जाएगा।