उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी कल लेंगे शपथ ,नाम की घोषणा के बाद कही ये बात…….
देहरादून : उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनता का भरोसा जीतना उनका पहला मकसद है उन्होंने प्रदेश नेतृत्व केंद्रीय नेतृत्व सहित सभी भाजपा के कार्यकर्ता नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह जनता के भरोसे पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
बीजेपी कार्यालय में घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे हैं जहां वह राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा की वही पुष्कर सिंह धामी अब कल शपथ लेंगे । गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं और वह दो बार भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं इसके साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति से जुड़कर उनका यह सफर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक बहुत कम उम्र में पहुंचा है, लिहाजा युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री से कार्यकर्ताओं नेताओं और प्रदेश की जनता को काफी आशा है।