उत्तराखंड सीएम तीरथ आज दिल्ली में ही रहेंगे, देहरादून आने का कार्यक्रम रद्द ,दिल्ली में फिर हो सकती है आलाकमान से बैठक
देहरादून : दिल्ली से आज ही सीएम तीरथ के वापस देहरादून लौटने का कार्यक्रम फिलहाल नही बनता दिख रहा है , सीएम तीरथ आज दिल्ली में ही रुकेंगे और उनका देहरादून वापस आना रद्द हो गया है. सीएम तीरथ की देहरादून वापसी रद्द होने के कारण सियासी गलियारों में अलग अलग चर्चाएं है।सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी हाईकमान के साथ सीएम तीरथ सिंह रावत की एक बैठक प्रस्तवित हुई है लिहाज़ा आज आज देहरादून वापस नहीं आ रहे हैं. ये बैठक सीएम तीरथ के उपचुनाव से ही जुड़ी बताई जा रही।