देवभूमि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रदेश भर में कार्यक्रम , सीएम , मंत्री ने यहाँ किया योग….
देहरादून : देशभर के साथ ही देवभूमि उत्तरखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। आयुष और आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगाभ्यास का आयोजन कर रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह रावत ने योगाभ्यास किया। इस दौरान सीएम रावत ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भले ही हम कोरोना के कारण सामूहिक रूप से योगाभ्यास नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन लोग ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपने घरों पर रहकर योग कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड की धरती से निकलकर ही योग देश और दुनिया में पहुंचा है।
आयुष मंत्रालय के स्लोगन ‘घर पर रहकर करें योग, परिवार के साथ करें योग’ के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे से यह आयोजन हो रहा है, जिसमें आम जनता http://Tiny.cc/idywvjune पर क्लिक कर आनलाइन जुड़ सकती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी ने जन सामान्य से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने घरों में रहकर उपरोक्त लिंक से जुड़कर योगाभ्यास करें।