उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दारमा व चौदस वैली को जोड़ने वाला पुल बहा ,35 गाँव का संपर्क टूटा…..
देहरादून : बहुत बड़ी खबर पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। पिथौरागढ़ जिले के दारमा व चौदस वैली को जोड़ने वाला धारचूला के कोंजेती पुल पूरी तरह बह चुका है। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है।आपको बता दें पुल बहने से 35 गाँवो का सम्पर्क सीधे तौर पर कट चुका है। बारिश से पहाड़ की सभी नदियां उफान पर है। ये इलाका बेहद संवेदनशील है साथ ही अंतराष्ट्रीय सामरिक दृष्टि से भी अहम है