उत्तराखंड में सही करने की सजा मिली : विधायक को मास्क के लिए टोकने वाले दरोगा का हो गया ट्रांसफर…..
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर विधायक प्रदीप बत्रा को मास्क के लिए रोकने वाले और उनसे ₹500 का फाइन वसूलने वाले दरोगा नीरज कठैत का ट्रांसफर कर दिया गया है आज ही विधायक प्रदीप बत्रा ने डीजीपी से मुलाकात कर नीरज कठैत की शिकायत की थी जिसके बाद स्थानांतरण के निर्देश आ गए सूत्र बताते हैं की नीरज कटहद को कालसी ट्रांसफर कर दिया गया है।