अरविंद पांडे का धन्यवाद देते हुए कहा बाबा रामदेव ने ,11 साल बाद मुराद हुई पूरी जाने क्या है मामला ….
हरिद्वार : प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे आज हरिद्वार के दौरे पर रहे ,जहां उन्होंने योग ग्राम पहुंचकर औरंगाबाद से योग ग्राम तक बनी सड़क और यात्री टिन शैड का लोकार्पण किया। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव, विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, विधायक आदेश चौहान, बीजेपी नेता बलराज पासी सहित कई लोग मौजूद रहे इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि योग ग्राम विश्व भर में प्रसिद्ध है यह बाबा रामदेव लोगों को निरोगी और स्वस्थ करते हैं यहां पर इलाज कराने के लिए विश्व भर से मरीज पहुंचते हैं
जब मेरे संज्ञान में आया कि यहां की सड़क टूटी फूटी है तो उन्होंने यह सोच कर कि यहां से ठीक होकर जाने वाले मरीज उत्तराखंड की अच्छी छवि को साथ लेकर जाएं, इसके लिए जिला पंचायत को सड़क बनाने के आदेश दिए थे, उसके बाद आज यह सड़क बन गई है, जिसका उन्होंने आज लोकार्पण किया गया है।
देवस्थान बोर्ड पर मुख्यमंत्री और सतपाल महाराज के बयानों के विरोधाभास पर बोलते हुए अरविंद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जो कहा है जो विचार किया है उस पर सकारात्मक रूप से जरूर विचार किया जाएगा, लेकिन इस समय कोविड-19 से प्रदेश जूझ रहा है तो हमें कोविड-19 की बात करनी चाहिए इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग ग्राम में इलाज के लिए करीब 50 देशों से ज्यादा के लोग यहां पहुंचते हैं
यहां पहुंचने का रास्ता टूटा फूटा होने की वजह से लोगों को कष्ट का सामना करना पड़ता था, उन्होंने अरविंद पांडे से यहां पर सड़क बनाने के लिए कहा था, कोरोना काल में उन्होंने स्वास्थ्य और समृद्धि का समन्वय स्थापित करके यह सड़क बनवाई है, जिससे मुझे बहुत प्रसन्नता है ,उन्होंने अरविंद पांडे का धन्यवाद देते हुए कहा कि 11 साल से मैंने भारत सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और यहां के सीएम से यहां पर सड़क बनाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस कार्य का श्रेय अरविंद पांडे को गया है जिसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।