सीएम तीरथ की नहीं हो पाई पीएम मोदी से मुलाकात , कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट न होने से PMO ने नहीं दिया समय….

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की रविवार को मुलाकात टल गई। माना जा रहा है कि कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट न होने से पीएमओ ने उन्हें मिलने का वक्त नहीं मिला। अब वे शनिवार या इतवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। उधर, रविवार को उन्होंने चार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के राज्य के लंबित मुद्दों का उठाया। मुख्यमंत्री तीरथ रावत कोरोना संक्रमण की दऱ घटने पर पहली बार शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे।

पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का समय मांगा।सूत्रों ने बताया कि सीएम ने दिल्ली जाने से पूर्व अपनी कोरोना जांच नहीं कराई थी, माना जा रहा है कि इस वजह से पीएमओ से मिलने का समय नहीं मिल पाया।उधर, रविवार दोपहर प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने उत्तराखंड सदन में उनसे से भेंट की।

उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह के साथ ही पीएम के मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात कर राज्य से जुड़ी लंबित योजनाओं के विस्तार से चर्चा की। सोमवार को सीएम दिल्ली से वापस लौटेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *