आज उत्तराखंड सरकार ने पर्यायवरण दिवस पर लिए ये बड़े फैसले ,जानिए कारण

samacharplusnews
आज उत्तराखंड सरकार ने पर्यायवरण दिवस पर लिए ये बड़े फैसले ,जानिए कारण
देहरादून : देहरादून पर्यायवरण दिवस पर राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिए है मंत्री हरक सिंह रावत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि विश्व पर्यायवरण दिवस के मौके पर बोले रावत जनपद मे जलवायु,जल सरंक्षण, सुरक्षित करने वाले विभाग , अधिकारी समानित होंगे,इसमे निजी संस्थाओं को भी मौका मिलेगा।