हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के सामने नहीं, उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल बोले।

देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर  हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का कोई प्रस्ताव है ये प्रदेश के  शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक, सरकार के स्तर पर ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं है।सोमवार को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में खुलासा किया कि वहां 2030 तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को भूमि तलाशने के निर्देश भी दिए हैं।

हरिद्वार के नजदीक जौलीग्रांट में देहरादून हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की योजना के बीच महाराज की इस घोषणा के बाद कई तरह के सवाल भी हवा में तैरने लगे हैं।बहरहाल, जब तीर्थनगरी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने के बारे में प्रदेश सरकार से पूछा गया तो उसने इस प्रस्ताव को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। शासकीय प्रवक्ता वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के स्तर पर हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

बकौल उनियाल, महाराज हरिद्वार के प्रभारी मंत्री हैं और यदि उन्होंने ऐसी कोई परिकल्पना की है तो जब सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा तो कैबिनेट उस पर विचार करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *