विधायक देशराज कर्णवाल के साथ अभद्रता के मामले ने पकड़ा तूल, विधायक ने कहा मुख्यमंत्री से लेकर संगठन मंत्री तक करेंगे शिकायत, सीओ मंगलौर करेंगे मामले की जांच।

हरिद्वार : झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के साथ भक्तोवाली  गांव में हुई अभद्रता की जांच अब मंगलौर सीओ करेंगे। जिसकी जांच तेज़ हो गई है जबकि इस मामले में आरोपी अंकित को पुलिस पहले ही शांति भंग में चालान कर चुकी है। तो वही पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट मैं केस दर्ज किया है विधायक  के साथ अभद्रता की शिकायत विधायक के निजी सचिव जितेंद कुमार ने दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस  विधायक के साथ अभद्रता करने वालों की धरपकड़ में जुटी है।

दरअसल बुधवार को भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना मरीज़ों की जांच   और  वैक्सीन की जानकारी लेने के लिए भक्तोवाली गांव पहुंचे थे  जहां कुछ  लोगों ने उनके साथ अभद्रता कर दी थी भाजपा विधायक ने इसका आरोप झबरेड़ा से नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह के पी ए पर लगाया था जबकि  ब्रहस्तिवार को  अपने सरकारी  आवास पर एक प्रेस वार्ता में उन्होंने सीधे सीधे चौधरी परिवार पर अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था।

भाजपा विधायक देशराज ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में सबसे अधिक विकास कार्य कराए है कोविड काल मे भी वो जनता के बीच रहकर उनके कोरोना टेस्ट और वैक्सिनेशन का कार्य करा रहे हैं ।उन्होंने बिना किसी नेता का नाम लिए हुए कहा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली कहावत हो रही है कुछ लोग उनके विकास कार्यों को ही अपना बताने का काम कर रहे हैं इससे बड़ी  विडंबना कोई और नहीं हो सकती।

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा था कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग परेशान हैं जिसमें वो कभी कामियाब नहीं होंगे। जिसने उनके खिलाफ ऐसी साजिश रची है उसकी सजा ज़रूर मिलेगी ,देशराज ने कहा कि आरोपी उनसे माफी मांग रहे थे लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं डाल रहे थे फिर इस माफी का मकसद क्या है जबकि मेरी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिससे उनकी छवि को भारी नुकसान पहुंचा है।

इसी लिए उन्होंने आरोपियों पर  केस दर्ज कराया है ।उन्होंने कहा कि 34 विकास कार्य ऐसे हैं जिनकी सूची उनके पास हैजो उन्होंने कराये हैं।। भाजपा विधायक ने कहा कि वो जल्द ही चौधरी मानवेन्द्र की शिकायत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,संगठन मंत्री और मूख्यमंत्री से भी करेंगे। वहीं इस बाबत नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को झूठा बताया उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता में विधायक के खिलाफ काफी रोष है लेकिन वो उन पर गलत आरोप लगा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *