उत्तराखंड: मंत्रियों की बैठक हुई समाप्त, प्रदेश हित के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

देहरादून: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मंत्रियों के साथ औपचारिक बैठक में पूर्ण लॉकडाउन पर सहमति नहीं बन पाई है। अब देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिलों में पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि अभी तक देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ इलाकों में ही कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में सख्त कर्फ्यू लगाया जाएगा। वहीं तमाम नगर निगम में भी पूर्ण कोरोना कर्फ्यू होगा। जिलाधिकारी अपने हिसाब से संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह फैसला ले सकते हैं कि उन्हें जिले में किस तरीके से कर्फ्यू लगाना है और क्या सख्ती करनी है।

वहीं परचून की दुकानों को अब हर रोज नहीं खोला जा सकेगा इसके लिए अल्टरनेट डेज की व्यवस्था बनाई जाएगी। साफ है प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार अभी लॉकडाउन लगाने का हौसला नहीं जुटा पा रही है। बता दें कि प्रदेश भर में इसको लेकर मांग लगातार उठ रही है कि प्रदेश में कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन जरूर लगाया जाना चाहिए। देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 10 मई तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा चमोली, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और टिहरी के प्रभावित जिलों के लिए भी आदेश जिलाधिकारियों द्वारा जारी किए जा चुके हैं। कहीं 9 मई तक तो कहीं 10 मई तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण मैदान से लेकर पहाड़ तक फैलता जा रहा है। अब मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में भी सैकडों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मात्र तीन मंत्री ही पहुंच पाए। बैठक में मौजूद मंत्री हरक सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल और मंत्री बंशीधर भगत ने भी मुख्यमंत्री से प्रदेश में 15 दिन का लॉक डाउन लगाने की पैरवी की थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *