उत्तराखंड के सेलाकुई स्वारना नदी की उफनती लहरों में बहे 5 कच्चे मकान एवं प्लास्टिक पोलिथन बनाने वाली फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा…..

विकासनगर: सेलाकुई स्वारना नदी की उफनती लहरों में बहे 5 कच्चे मकान एवं प्लास्टिक पोलिथन बनाने वाली फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा
बताते चलें पहाड़ो में मूसलाधार बारिश के बाद स्वारना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया जिसने सेलाकुई के किनारों के इलाके में तबाही मचाई नदी के तेज बहाव से

सेलाकुई में स्वारना नदी किनारे बसी शिवनगर बस्ती तक पानी पहुँच गया जहाँ तेज बहाव से 5 कच्चे मकान बह गये व अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा।

पास में ही प्लास्टिक पोलिथिन बनाने वाली एक फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा भी पानी में बह गया फैक्ट्री का तमाम कीमती सामान पानी में बह गया आनन फानन में फैक्ट्री के कर्मियों ने जान दांव पर लगाकर कुछ सामान को बहने से बचाया और जैसे तैसे मशीनों को खोलकर भी बहने से बचाया गया।

दिन भर यहाँ अफरा तफरी का माहौल रहा वहीं शिवनगर बस्ती के अन्य परिवारों ने नदी के डर से अपना जरूरी सामान सुरक्षित स्थानों तक‌ पहुँचाया स्वारना नदी का रौद्र रूप देखकर किनारों पर बसे लोग डरे हुए हैं वहीं प्रशासन ने सभी को अलर्ट भी किया है। वहीं पीड़ित परिवारों ने तहसील प्रशासन विकासनगर से राहत बचाव व मुआवजे की गुहार लगाई है‌

स्वारना नदी के विकराल रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेलाकुई व रामपुर के बीच इस नदी के पानी का लेबल एक बराबर बहता देखा जा रहा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *