केंद्र ने भेजी मदद तो जंगलों की आग बुझाने में जुटे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर
देहरादून : उत्तराखंड में जंगलों की आग बेकाबू होती जा रही है। केंद्र सरकार ने आग बुझाने के लिए त्वरित मदद दी है। एयरफोर्स के 2 हेलीकॉप्टर आग बुझाने (choppers deployed) भेजे गए हैं।
सोमवार को एयरफोर्स का पहला चॉपर मिशन में जुट गया है। हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने के लिए उड़ान भरी। नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अदवाडी और गजा के जंगलों में हेलीकॉप्टर ने पानी डालकर आग बुझाई। रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने दो बार टिहरी झील से पानी भरा। टिहरी से हेलीकॉप्टर पौड़ी की ओर रवाना हो गया।
दूसरा हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में तैनात रखा गया है। जो भीमताल झील से पानी लेगा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है।
प्रदेश में वनाग्नि की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पिछले 24 घन्टे में वनाग्नि के 45 मामले सामने आए जिससे 69 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा। अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 तक प्रदेश में कुल मिलाकर 1360 हेक्टेयर जंगल को आग के कारण नुकसान हो चुका है।