कुंभ में सरकार की एस ओ पी के विरोध में व्यापारी संगठनों का धरना प्रदर्शन शुरू, पहले दिन ये संगठन हुए शामिल

हरिद्वार। संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व मे एसओपी हटाए जाने की माँग को लेकर आज सुभाष घाट पर धरना दिया गया। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि एसओपी हटाए जाने तक तथा व्यापारीयों की माँगे माने जाने तक धरना जारी रहेगा।

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि इस एसओपी के चलते हरिद्वार में यात्री नहीं आने वाला है, इतने सख़्त नियमों के चलते कोई कैसे आ पाएगा, चौधरी ने कहा कि सरकार व्यापारी को मानवता की नज़र से देखे और एसओपी को वापस ले नहीं तो हरिद्वार का व्यापारी भूखा मरने की कगार पर खड़ा है। आज व्यापारीयों के लिए कुम्भ अन्तिम उम्मीद बचा हुआ है इसलिए कुम्भ को भव्य और दिव्य बना कर व्यापारीयों के व्यापार और आस्था दोनो को बचा लें।

धरने को सम्बोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि देश में जब चुनाव हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व मथुरा में मेले हो रहे हैं, राजनैतिक रैलियाँ हो रही हैं तो कोरोना का कोई नियम लागू नहीं होता है, परंतु जब भी हरिद्वार में कोई स्नान पर्व आता है तो कोरोना का हवाला दे कर सीमा सील कर दी जाती हैं, सरकार तत्काल एसओपी वापस ले नही तो ये आन्दोलन गांधीवादी तरीक़े से चलता रहेगा।

धरने मे प्रदेश व्यापार मण्डल महानगर संरक्षक सुरेश भाटिया, ज़िला उपाध्यक्ष राजु वधावन, अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, महामंत्री सुमित अरोड़ा, ज़िला उपाध्यक्ष पंकज सवन्नी, कनखल अध्यक्ष जतिन हांडा, सुभाष घाट अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, महामंत्री प्रवीण शर्मा, हरकी पैड़ी अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, महामंत्री रिक्की अरोड़ा, लक्सर अध्यक्ष मनोज वर्मा, भीमगोडा अध्यक्ष सतीश प्रजापति, आदित्य साराभाई, पुष्पेंद्र गुप्ता, सरिता पुरोहित, ललिता लघु व्यापार एसोंसीएशन, उत्तराखंड क्रान्ति दल ज़िला अध्यक्ष राजीव सिरोही, टैक्सी मैक्सी महासंघ भगवान सिंह, तीर्थ पुरोहित समाज सदिश क्षोत्रिय, बाला जी फ़ोटो ग्राफ़र यूनियन नरेन्द्र, बैट्री रिक्शा चालक-मालिक महासंघ मनोज कुमार , तीर्थ मर्यादा महासंघ पंडित मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *